रायपुर

चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को जेल
05-Sep-2022 5:04 PM
चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को जेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 सितंबर। 
मोबाइल चोरी कर उन्हें बेचने ग्राहक तलाश रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। तेलीबांधा निवासी  किशोर रेलवानी एवं हरिराम बघेल  29 अगस्त  की रात अपने घर लौट रहे थे।  तभी लाल रंग की मोटर सायकल क सीजी 04 एनक्यू / 9534 में सवार दो युवक आये और मोटर सायकल में पीछे बैठे युवक ने किशोर की जेब में रखे एप्पल और  वीवो कंपनी के मोबाईल को  निकालकर भाग गये। दोनों का किशोर और हरिराम ने  कुछ दूर तक पीछा किया । किन्तु युवक भाग गये प्रार्थी के द्वारा भागते समय गाड़ी नंबर नोट कर लिया । त्यौहार में व्यस्त होने के कारण किशोर ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई।इस पर लाल रंग की मोटर सायकल क सी.जी. 04 एनक्यू / 9534 के चालक व उसके साथ पीछे बैठे साथी के विरूध्द  अपराध पंजीबध्द कर विवेचना शुरू की। इसी दौरान चोरी के मोबाईल बेचने ग्राहक तलाशने की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। इनमें से एक शुभम तिवारी  उम्र 20 वर्ष निवासी हीरापुर बंगाली होटल के आगे कबीर नगर और दूसरा  उत्तम रूचलानी उम्र 19 वर्ष निवासी जय हिंद चौक कालोनी महावीर नगर बताया गया है।

आरोपियों से सख्ती से पुछताछ किए जाने पर चोरी करना स्वीकार किया ।और उनके पास से  वीवो कंपनी की मोबाईल कीमती 8 हजार रूपये एप्पल मोबाईल मॉडल एस ई 2 कीमती 20 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा ग्रेजा कीमती 80,000 रूपये जप्त किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर शहर के अलग अलग  क्षेत्रों से भी  विभिन्न कंपनियों के  30मोबाईल कीमती 75000 रूपये चोरी करना ( छीनना ) स्वीकार किया।। आरोपियों की • निशादेही पर 03 नग मोबाईल को जप्त कर प धारा 41 ( 14 ) / 379 भा.द.वि. के तहत  न्यायिक रिमाण्ड में न्यायालय भेजा गया।
 


अन्य पोस्ट