रायपुर

फोटो एक्सपो में हजारों ने सीखी फोटोग्राफी की नई तकनीक
05-Sep-2022 5:03 PM
फोटो एक्सपो में हजारों ने सीखी फोटोग्राफी की नई तकनीक

रायपुर, 5 सितंबर। छत्तीसगढ़ फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन का तीन दिवसीय फोटो फेयर सोमवार को समाप्त हुआ। एक्सपो के दूसरे दिन फेयर में रविवार के दिन फोटोग्राफरों ने नए कैमरा खरीदने पर  विशेष दिया गया।  रविवार को फोटोग्राफर एसोसियेशन के सदस्यों और प्रदेश भर से आए फोटोग्राफर के लिए कुशल सोनी के द्वारा फोटोशॉप वर्कशाप का भी आयोजन किया गया।  एसोसियेशन के अध्यक्ष रवि पाठक, भीष्म देव यादव,मोहित चंद्राकर ने बताया कि एक्सपो के पहले दिन नील बॉस के द्वारा आउटडोर लाइटिंग फोटोग्राफी और कुशल सोनी फोटो लाइटिंग एंड कंपोजिशन पर वर्कशॉप का आयोजन किया था।  3हजार से अधिक लोग फेयर का हिस्सा बने। 60 से भी अधिक फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोग और कंपनियों अपनी सहभागिता दी है। जिसमे फोटोग्राफी से संबंधित सभी समान उपलब्ध है।और फोटोग्राफरों के सीखने के बहुत से अवसर दे रहे है। इस एक्सपो में कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है इस फेर में फोटोग्राफी के अलावा वीडियो एडिटिंग कंपोजिंग एल्बम डिजाइनिंग के साथ दो दिवसीय वर्कशॉप कभी आयोजन किया गया है। देश की जानीमानी स्टंट राइडिंग टीम ने वीएसएफ  ने रविवार को हैरतअंगेज प्रदर्शन किए। कभी एक पहिए पर तो कभी बिना हाथ के बाइक दौड़ाई । सेफ्टी सूट पहने राइडर्स ने डेढ़ घंटे तक सभी स्टंट सफाई और बहुत ही सावधानी से किए।
 


अन्य पोस्ट