रायपुर

नए जिलों में वही पुराने एसडीएम, 5-5 डिप्टी कलेक्टर और मिलेंगे
04-Sep-2022 5:43 PM
नए जिलों में वही पुराने एसडीएम, 5-5 डिप्टी कलेक्टर और मिलेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 सितंबर। प्रदेश के नए जिलों में डिप्टी कलेक्टरों के सेटअप स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है। इस कड़ी में पांच-पांच डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना की जा रही है। यह भी कहा गया कि एसडीएम की यथावत नवीन जिले में ही पदस्थापना मानी जाएगी, मूल जिले में इनकी वापसी नहीं होगी।

प्रदेश में 5 नए जिलों का गठन किया गया है। मानपुर-मोहला, खैरागढ़, और बिलाईगढ़-सारंगढ़ अस्तित्व में आ चुके हैं। सीएम भूपेश बघेल इन जिलों के कलेक्टोरेट दफ्तर का उद्घाटन कर चुके हैं। बताया गया कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी, और सक्ती नए जिले का उद्घाटन सीएम 11 तारीख को करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सपत्नीक विदेश प्रवास पर हैं। डॉ. महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत यहां की सांसद हैं। सक्ती विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत का विधानसभा क्षेत्र है, और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी ज्योत्सना महंत के संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में दोनों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विलंब से कार्यक्रम तय किया गया है।

बताया गया कि सभी नए जिलों में 5-5 डिप्टी कलेक्टरों की पदस्थापना की जा रही है। इसके अलावा इन जिलों में पूर्व में एसडीएम (राजस्व)पदस्थ हैं। इन एसडीएम (राजस्व) को यथावत नवीन जिले में ही पदस्थापना मानी जाएगी। मूल जिले में इनकी वापिसी नहीं होगी। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नवगठित जिले में कलेक्टरों के आहरण, एवं संवितरण का अधिकार मिलने में समय लगने की संभावना है। इस प्रकार पद संरचना स्वीकृति होने में समय लगने की संभावना है।

आदेश में कहा गया कि नवगठित जिलों में डिप्टी कलेक्टर, और एसडीएम (राजस्व) की वेतन आहरण में कठिनाई आ सकती है। ऐसी स्थिति में आहरण, और संवितरण का अधिकार तथा पद संरचना की स्वीकृति प्राप्त होने तक मूल जिले में ही अधिकारियों का वेतन आहरण किया जाए। ताकि इन अफसरों को काम करने में किसी तरह की असुविधा न हो।


अन्य पोस्ट