रायपुर

डीजे, धुमाल पर खमतराई पुलिस की तीसरी कार्रवाई
04-Sep-2022 5:42 PM
डीजे, धुमाल पर खमतराई पुलिस की तीसरी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 सितंबर। हाईकोर्ट बिलासपुर के निर्देश पर खमतराई पुलिस का डीजे और धुमाल संचालकों पर कार्रवाई जारी है।

इसी सिलसिले में रात्रि को यंग हिन्दू गणेशोत्सव समिति मेन रोड शंकर नगर में कार्रवाई की गई। पुलिस ने बताया कि एसएआर इवेंट के संचालक विक्की शादीजा  उम्र 29 वर्ष निवासी शादीजा कंपाउंड अवंति विहार  के  विरुद्ध कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की। आरोपी विक्की शादीजा से कार्यक्रम में लगे डीजे बॉक्स,एम्पलीफायर, मिक्सर मशीन,अन्य सामान जब्त कर न्यायालय पेश किया।

खमतराई पुलिस ने पिछले सप्ताह भी दो धुमाल पार्टी पर कार्रवाई की थी। खमतराई के अलावा शहर के किसी भी थाने में अब तक कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है।


अन्य पोस्ट