रायपुर

रायपुर, 4 सितंबर। 4 सितंबर को रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर ने शिक्षक दिवस एवं शोकॉलेरशिप डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक भास्कर समूह के राज्य संपादक श्री शिव दुबे जी को आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में शहर के 6 गणमान्य शिक्षकों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्तम सेवा दी है। सम्मानित किए गए शिक्षकों में डॉ प्रीति उपाध्याय कोपलवानी डेफ एंड डम्ब कॉलेज श्रीमती मधु यादव केंद्रीय विद्यालय डॉ मीता मुखर्जी पियाली फाउंडेशन श्रीमती कादम्बरी तिवारी शिशु शिक्षण केंद्र श्री मनोरंजन शास्त्री भारतीय विद्या भवन्स एवं श्री इवान स्मिथ प्राध्यापक कोल्बिया ग्लोबल स्कूल है। साथ ही 10 विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्रों को नगद राशि दे कर सम्मानित किया गया
समरोह के मुख्य अतिथि श्री शिव दुबेजी ने क्लब के सदषयों को संबोधित किया एवं रोटरी के सेवा कार्यों के लिए सरहना की। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन से हुआ। मंच का संचालन रोटेरियन दीवा तिवारी ने की।
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के अद्यक्ष रोटेरियन विनय अग्रवाल ने बताया कि हमारा क्लब प्रति वर्ष शिक्षक दिवस के मौके पे शहर के गणमान्य शिक्षकों का सम्मान करते है एवं बछो को स्कॉलरशिप देते आये है और हमारा प्रयास है कि इस परंपरा को आगे भी निभाते रहे । उन्होंने कहा कि शिक्षक ही हमे जीवम जीने की कला सिखाते है।
क्लब के सचिव रोटेरियन राहुल जाधव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम के संयोजक रॉट सौम्य रघुबीर के अतिरिक्त ग्रेटर क्लब के सीनियर सदस्य रॉट राज दुबे बसंत अग्रवाल अजय तिवारी संजय करकरे नागेश बंछोर प्रकाश अग्रवाल रितेश जिंदल मनीष अग्रवाल राकेश छुगनी पंकज महेश्वरी रविकांत यादव सुरेश साडिजा राजीव अग्रवाल नीरज सक्सेना अंकित अग्रवाल एवं अन्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे।