रायपुर

चाकू से घायल कर मोबाइल लूटने वाले तीन गिरफ्तार, दो नाबालिग भी
04-Sep-2022 5:09 PM
चाकू से घायल कर मोबाइल लूटने वाले तीन गिरफ्तार, दो नाबालिग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 सितंबर। 
नर्मदापारा  एक्सप्रेस वे पर चाकू से वार कर मोबाइल लूटने  वाले चूनाभ_ी के शातिर बदमाश को दो नाबालिग साथियों को गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

01 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 03 गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि ग्राम लीलादादर कवर्धा निवासी रूपलाल पोर्ते ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह अपने साथियों के साथ हैदराबाद जाने रायपुर रेल्वे स्टेशन में बैठा था। रात  करीबन 01.00 बजे  रूपलाल एवं उसके साथी शिव कुमार, सुंदरलाल, राकेश टेकाम  छोटे लाल पोर्ते एक्सप्रेस-वे रोड के पीछे लघुशंका कर वापस आ रहे थे। इसी दौरान दोपहिया वाहन सवार तीन लडक़े पीछे चल रहे  सुंदरलाल का मोबाईल फोन छीनने लगे। इस संघर्ष में  लडक़े अपने पास रखे चाकू से सुंदरलाल के सीने तथा पीठ पर वार किया।और  रूपलाल के अन्य साथी शिव कुमार ने बीच बचाव किया तो उसके दोनो जांघ में भी मारा। सुंदरलाल के ओप्पो कम्पनी के मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गये। ईस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 394, 39़7 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी की जानकारी मिलने पर चूनाभठ्ठी गंज निवासी मनीष स्वामी को पकडक़र कड़ाई से पूछताछ की। उसने बताया कि मनीष स्वामी  अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ मिलकर  घटना स्वीकारा। मनीष की जानकारी पर दोनों  बालकों की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटा गया एक मोबाईल फोन तथा घटना में इस्तेमाल चाकू एवं माइस्ट्रो स्कूटी को जब्त किया गया।आरोपी मनीष स्वामी पूर्व में  आम्र्स एक्ट तथा दूसरा बालक चोरी के प्रकरण में जेल जा चुके है।
 


अन्य पोस्ट