रायपुर

ममता हॉस्पिटल मोवा पर 5 हजार जुर्माना
03-Sep-2022 6:22 PM
ममता हॉस्पिटल मोवा पर 5 हजार जुर्माना

रायपुर, 3 सितंबर। जोन क्रमांक 9 के मोवा वार्ड स्थित ममता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खिलाफ मेडिकल वेस्ट यहां, वहां फेंकने की शिकायत पर निगम की टीम ने  आकस्मिक निरीक्षण किया। यह  जनशिकायत पूरी तरह सही मिली एवं सम्बंधित हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा बायो मेडिकल कचरा फेंका जाना स्थल पर पाया गया। इस पर  जोन कार्यपालन अभियन्ता के निर्देश पर  स्वच्छता पर्यवेक्षक ने उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए तत्काल 5 हजार रूपये का जुर्माना किया। यह कार्रवाई जोन के कार्यपालन अभियन्ता  के. के. शर्मा के नेतृत्व एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी ने की।


अन्य पोस्ट