रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर। मौदहा उत्तर प्रदेश से आए जाफर अली को पुलिस ने कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मौदहापारा पुलिस ने जाफर को इंटरस्टेट आरोपी बताया है।
पुलिस इन दिनों अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों की जानकारी, पतासाजी कर कार्रवाई कर रही है।
एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने समवेत शिखर भवन के पीछे रजबंधा मैदान स्थित बिजली ऑफिस के पास कट्टा दिखाकर लोगो को डरा धमका रहे युवक को पकड़ा।पूछताछ में उसने अपना नाम जाफर अली निवासी म.नं. 17, बी.एस.यू.पी कॉलोनी वॉलफोर्ट सिटी के पीछे पुरानी बस्ती का होना बताया। तलाशी लेने पर जाफर अली के पास कट्टा एवं जिंदा कारतूस मिला। इसे उसने मौदहा उत्तर प्रदेश से लाना बताया। जहां का वह मूल निवासी है।इस पर जाफर अली को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मौदहापारा थाने में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जाफर अली पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है।