रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 सितंबर। 70 वीं नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप आज से बंगलुरू में शुरू हो गई है। दो दिन की इस स्पर्धा में कर्नाटक, एमपी, पांडिचेरी, एपी , झारखंड, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु, यूपी, मणिपुर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, सहित अन्य राज्यों के 250 से अधिक खिलाड़ी, अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
इंडियन फिटनेस एंड बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के महासचिव संजय शर्मा ने बताया कि इसमें भारत उदय(20वर्ष से कम). भारत किशोर (23से कम), भारत कुमार(25से कम), भारत श्री(ओपन), भारत केसरी(40से अघिक), बेस्ट फिजिक25से कम), महिला ग्रुप में बेस्ट फिगर के इवेंट होंगे।इसमें विजय खिलाडिय़ों में ?3 लाख से अधिक का नगद पुरस्कार दिए जाएंगे।इस स्पर्धा में फेडरेशन के 70 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ के पदाधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ से संजय शर्मा पी. सोलोमन , सचिन मिश्रा को भी आमंत्रित किया गया है इस राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ से अंकित साहू, बलराम टंडन ,आकाश सारथी, विश्वजीत ठाकुर, दीपक चेतन, कुश पांडे, रोहित चौधरी, जयप्रकाश साहू , तामेश्वर बंजारे ( टीम मैनेजर) होने वाले विभिन्न किताबों के लिए भाग लेंगे इस द्य राष्ट्रीय स्पर्धा में से अंतरराष्ट्रीय द्यस्पर्धा के लिए खिलाडिय़ों का चयन भी किया जाएगा।