रायपुर

डेढ़ करोड़ के टीएमटी सरिया का गोलमाल, 420 के मामले दर्ज
02-Sep-2022 6:10 PM
डेढ़ करोड़ के टीएमटी सरिया का गोलमाल, 420 के मामले दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 सितंबर। उरला इंडस्ट्रियल एरिया में एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार  चार माह पूर्व बीते मई में  21 से 22 तारीख के बीच भावेश पटेल जो ईश्वर पीएमटी प्राइवेट लिमिटेड के संचालक है। उससे धर्मेंद्र पटेल ने टीएमटी सरिया 7 ट्रक में  कुल वजनी 189-40 खरीदा था। इसकी  कीमती 1 करोड 33 लाख 3944 रू थी। इस सरिया को वास्तविक स्टील कम्पनी के नाम से प्राप्त कर अन्य कम्पनी को

बेच दिया। भावेश पटेल ने इस सौदे में  मिली रकम का भुगतान न कर धोखाधड़ी की। इस पर धर्मेंद्र लगातार भावेश से रकम की मांग कर रहा था। न देने पर धर्मेंद्र ने बीती रात उरला थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 409,420 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

ऐसे ही एक अन्य एक मामले में डोमेंद्र मिश्रा ने श्याम आयरन एंड स्टील कम्पनी सिलतरा  से 29.900 एवां 24.890 टीएमटी स्पंज आयरन खरीदा था। इसकी कीमत 21 लाख रूपए बताई गई है। इस माल को  प्रकाश साहू, सुमंत कुमार और तीन अन्य के ट्रक नंबर ओडी.35-डी /1055 एवं ट्रक  ओआर.09-पी /0319 से लोड कर रायपुर के लिए रवाना किया था ।जो गतव्य स्थान तक न पहुंचकर अमानत में खयानत किया। जामूल निवासी डोमेंद्र की रिपोर्ट पर धरसीवां पुलिस ने 407,120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट