रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 सितंबर। ट्रक माउंटेड डीजे और धुमाल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने में खम्हारडीह पुलिस सक्रियता से जुटी हुई है। बीते तीन दिनों में दूसरी बार कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया है।
एएसपी और एसडीएम ने गणेशोत्सव के दौरान शहर में शांति व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने डीजे धुमाल संचालकों की बैठक ली थी। इसमें उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे धुमाल संचालन के संबंध में जारी दिशानिर्देशों से अवगत कराया गया था। इन निर्देशों के उल्लंघन पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सख्त कार्यवाही करने थानों को निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में खम्हारडीह पुलिस ने गुरुवार रात एक और धुमाल संचालक पर कार्रवाई की।
साई सागर डीजे का संचालक भूषण यादव उम्र 25 वर्ष निवासी न्यू शांति नगर दुर्गा मंदिर नियमों का उल्लंघन कर डीजे संचालन करते पकड़ा गया। कोलाहल अधिनियम केआरोपी भूषण यादव से बोलेरा पिक अप क्रमांक-ष्टत्र-04 हृङ्क 0245 उसमें लगे डीजे बॉक्स,एंपलीफायर,मिक्सर मशीन, जनरेटर अन्य सामानों की जब्त कर न्यायालय में पेश किया।