रायपुर

ट्रक का खलासी गिरफ्तार, ड्राइवर फरार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। राजधानी से लगे तिल्दा इलाके में रात में पशु तस्करी का खुलासा हुआ है। तारपोलिन से ढंकी आयशर मोटर्स की मिनी ट्रक में 38 जानवरों को बरामद किया गया है। इनमें से तीन बछुवे मृत मिले। इन्हें ले जा रहे तीन लोगों में से दो फरार हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस तस्करी में बड़े गिरोह की संलिप्तता हो सकती है।पुलिस ने छ.ग.कृप.परि.अधि.2004 की धारा 4,6,7,9,10 प.क्रु.अधि.1960 की धारा 11 छ.प.के.पंसं.नि.1978 की धारा 50,52 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
तिल्दा पुलिस के अनुसार बुधवार रात चेकिंग गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटनास्थल ग्राम भुमिया के पास रोड किनारे पहुंचकर वाहन आईशर मिनी ट्रक क्रमांक CG 04 NH 1016 की जांच की गई। इसमें में अवैध रूप से 38 कृषक कमजोर एवं असक्त पशु (बछवा) मिले। इनमें से 03 पशु (बछवा) मृत अवस्था में लोड मिले। इन मवेशियों को बिना चारा पानी के क्रूरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरा गया था। सूचक की रिपोर्ट पर बिना नंबरी अपराध कायमकर विवेचना पता तलाश के दौरान वाहन का खलासी आरोपी सूर्या रात्रे पिता प्रदीप रात्रे उम्र-24 साल निवासी वार्ड क्र.14 लौदा थाना पथरिया मुंगेली मिलने पर पूछताछ की गई।इस पर जुर्म स्वीकार करते हुए रांवाभाठा रायपुर स्थित तिवारी ट्रांसपोर्ट से अरुण तिवारी नामक व्यक्ति के द्वारा वाहन में अवैध रूप से मवेशी को ग्राम सांकरा तालाब के पास से भरकर कलमना नागपुर कत्लखाना ले जाने कहा था। इह पर ड्राइवर शेखू के साथ गाड़ी लेकर ग्राम सांकरा से पशुओं को इन भरकर जाते समय ग्राम भूमिया नाज ढाबा के पास रोड किनारे वाहन को मोड़ने के दौरान वाहन का पिछला चक्का रोड से फिसल गया। उसी समय पास के ढाबा वाले आ जाने पर डर के कारण शेखू भाग गया। शेखू ने गाड़ी एवं लोड मवेशी के सूर्या को गाड़ी और पशुओं की देखरेख के लिए छोड़ दिया था।उसी दौरान पकड़ लिया गया। आरोपी सूर्या रात्रे के कब्जे से आयशर मिनी ट्रक क्र.CG 04 NH 1016 कीमती 7 लाख रुपए एवं वाहन में लोड 38 पशुओं की जप्ती बनाई गई। इसके बाद पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया है। इनमें से जीवित 35 पशुओं (बछवा) सुरक्षार्थ उज्जवल गौशाला बंजारी धाम रांवाभाठा रायपुर भेजा गया।
खलासी सूर्या रात्रे को धारा अजमानतीय होने व प्रकरण की विवेचना अपूर्ण होने से न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया गया है। अन्य फरार 2 आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।