रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। नगर निगम द्वारा रामसागर पारा स्थित पुराने भैसस्थान की जमीन के कामर्शियल उपयोग के फैसले का विरोध होने लगा है। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी खुलकर विरोध में आ गए हैं।इसका अविभाज्य मध्य प्रदेश के समय से विरोध किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सीधे सीएम बघेल को पत्र लिखकर इसे रोकने का आग्रह किया है। उपाध्याय ने भैंसथान की तीन एकड़ से अधिक इस जमीन पर खेल मैदान और गार्डन बनाने की मांग उठाई है।विकास ने पत्र में पिछले आंदोलन का भी हवाला दिया है।
उन्होंने कहा विपक्ष में रहते हुए हमनें जमीन के कमर्शियल उपयोग का विरोध किया था। इसी तरह से एम आई सी सदस्य और कांग्रेसी पार्षद रितेश त्रिपाठी भी कर रहे हैं जमीन के व्यवसायिक उपयोग का विरोध किया है।
विधायक उपाध्याय ने कलेक्टर, एसपी को झांकियों के चल समारोह में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए निर्देश
संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने गणेशोत्सव, झाँकी एवं विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं निगम के आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, विगत 02 वर्ष कोरोनाकाल में प्रतिबंधों के कारण गणेशोत्सव सीमित स्तर पर मनाया गया है। इस वर्ष 31 अगस्त से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है आम भक्तो में अति उत्साह होने के कारण गणेश पंडालो एवं सडको में भक्तो की भीड उमड रही है। ज्ञात हो कि रायपुर शहर राजधानी होने के कारण गणेशोत्सव, पंडालों एवं गणेश विसर्जन में रायपुर शहर के आसपास क्षेत्रो से भी भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।