रायपुर

रोड सेफ्टी किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच रायपुर में
01-Sep-2022 6:19 PM
रोड सेफ्टी किक्रेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच रायपुर में

राजधानी में चौके-छक्के

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 सितंबर। प्रोफेशनल बॉक्सिंग के बाद अब राजधानी में इस माह के अंत में चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। करीब 2 वर्ष के अंतराल के बाद रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच नवा रायपुर के स्टेडियम में कराए जाने की खबर है।

केन्द्रीय सडक़ परिवहन, और खेल मंत्रालयों ने इस टूर्नामेंट को हरी झंडी दे दी है। इसके कुछ मैच वह भी सेमी फाइनल-फाइनल रायपुर में कराने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद, और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला प्रयासरत हैं। इस टूर्नामेंट में रिटायमेंट ले चुके पूर्व क्रिकेट खिलाडिय़ों की टीमें खेलती है। भारत की ओर से सचिन तेंदूलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान जैसे नामचीन खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। टूर्नामेंट के अन्य लीग मैच प्रदेश के दूसरे शहरों में खेले जाएंगे। ये मैच 10 सितंबर से अक्टूबर के पहले सप्ताह तक होंगे। बीसीसीआई से जुड़े सीएससीएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अगले एक-दो दिन में अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट