रायपुर

रंग मंदिर में कल शाम संगीत, नृत्य समारोह
31-Aug-2022 9:05 PM
 रंग मंदिर में कल शाम संगीत, नृत्य समारोह

रायपुर, 31 अगस्त। कल गुरूवार को रंग मंदिर प्रेक्षागृह में संगीत और नृत्य समारोह आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम डॉ. श्रीमती अनिता सेन की जयंती एवं पंडित भातखंडे-पलुस्कर की स्मृति में आयोजित है। शाम 6 बजे गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदरदास शुभारंभ करेंगे। इसमें कॉलेज के गायन विभाग के कलाकार सरस्वती वंदना, भातखंडे पलुस्कर स्तवन गीत और अनिता सेन की रचनाएं पेश करेंगे। इसका निर्देशन डॉ. एम श्रीराम मूर्ति ने किया है। नृत्य विभाग द्वारा डॉ. आरती सिंह के निर्देशन में शिवशक्ति, ऐरा, ऋतु श्रृंगार अष्टनायिका के अंश प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही चेन्नई की नृत्यांगना गोपिका वर्मा मोहिनीअट्टम पेश करेंगी।


अन्य पोस्ट