रायपुर

मालिकाना हक के लिए गोलबाजार के 172 दुकानदारों की सूची जारी
30-Aug-2022 8:06 PM
मालिकाना हक के लिए गोलबाजार के 172 दुकानदारों की सूची जारी

रायपुर, 30 अगस्त। गोलबाजार के किरायेदार कारोबारी जल्द हीअपनी दुकानों के मालिक बनेंगे। 172 दुकानों की पहली लिस्ट जारी। सामान्य सभा में मंजूरी के बाद इन दुकानों की रजिस्ट्रियां होगी शुरू। 8 सितंबर को  सामान्य सभा में इसे औपचारिक मंजूरी दी जाएगी। कलेक्टर को अधिकृत किया गया। रजिस्ट्री से राज्य शासन को हो सकता है 26 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा। पूर्व में व्यापारियों ने विकास शुल्क माफ करने की मांग की  थी। शासन ने भी इन मांगों को किया मंजूर। सोमवार को हुई बैठक में एमआईसी ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया था।


अन्य पोस्ट