रायपुर

इसका कोई जवाब है मुख्यमंत्री के पास-रमन
30-Aug-2022 8:05 PM
इसका कोई जवाब है मुख्यमंत्री के पास-रमन

रायपुर, 30 अगस्त। तीजा के त्यौहार के मौके पर हड़ताली महिला कर्मचारियों के पक्ष में पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक ट्वीट किया है डॉ. सिंह ने कहा कि लाखों कर्मचारी बहने तीजा के दिन भी हड़ताल पर बैठी हैं।  एक बहन का दर्द-मायके में न ससुराल में तीजा उपवास हड़ताल में। भूपेश बघेलजी इधर-उधर की बातें बंद कर काम की भी बात कर लिया करें। उपवास में हड़ताल इसका कोई जवाब है। संवेदनहीन मुख्यमंत्री के पास।


अन्य पोस्ट