रायपुर

तलवार से जानलेवा हमला कर फरार छोटा आलू गिरफ्तार
30-Aug-2022 6:41 PM
तलवार से जानलेवा हमला कर फरार छोटा आलू गिरफ्तार

रायपुर, 30 अगस्त। दो माह पहले मौदहापारा में तलवार से हमला कर फरार हुए मोहम्मद आबिद शहजादा उर्फ छोटा आलू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार उसी मोहल्ले के हफीजूद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अफरोज बाग मौदहापारा में रहता है। 27 जून की रात में  अपने दोस्तों से मिलने के लिए रजबंधा मैदान गया था। जहां पर वह अपने दोस्त शेरू तथा इरफान के साथ कल्लू गैरेज में बैठकर आपस में बातचीत कर रहा थे। तभी रजबंधा मैदान मौदहापारा निवासी गफ्फार अपने साथी सानू, आसू और आलू के साथ वहां आकर पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने हाथ में रखे तलवार से हफीजूद्दीन की हत्या करने की नियत से   सिर तथा दाहिने हाथ पर वार कर घायल किया। जिस पर गफ्फार, सानू, आसू एवं आलू के विरूद्ध धारा 307, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का जुर्म दर्ज किया गया।

पुलिस ने घटना की शिकायत पर आरोपियों की खोजबीन कर दो  आरोपी अब्दूल गफ्फार एवं शेख शहनाबाज निवासी मौदहापारा रायपुर को गिरफ्तार किया गया था। छोटा आलू फरार था। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी मोह. आबिद शहजादा उर्फ छोटा आलू कांशीराम नगर निवासी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट