रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अगस्त। राजधानी की पुलिस ने त्यौहारों से पहले अड्डेबाजों और अन्य संदिग्ध लोगों की धरपकड़ का अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत रविवार, सोमवार रात अवैध रूप से हथियार/चाकू लेकर घूम रहे 14 आरोपी गिरफ्तार किया है।
पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से हथियार/चाकू लेकर घुमने वालों की पतासाजी व चेकिंग कर 14 आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग थानों में आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। इनमें पुरानी बस्ती पुलिस ने अंकित मिश्रा, शेख समीर, भोजराम साहू को गिरफ्तार किया। गंज पुसिल ने समीर दीप, मानसू सोनी, नितेश कामड़े को गिरफ्तार किया। खमतराई पुलिस ने सोनू जुल्फ आरिफ सिद्दीकी, आरोपी सोहन यादव को गिरफ्तार किया। मौदहापारा पुलिस ने शिवम शर्मा को गिरफ्तार किया। उरला में आरोपी शंकर दास, सिविल लाईन में आरोपी त्रिनाथ सोना को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 नग चाकू जप्त कर कार्यवाही किया गया।