रायपुर

धरना स्थल पर खेल दिवस मना,कल तीजा भी मनेगा
रायपुर, 29 अगस्त। फेडरेशन के आह्वान पर राज्य के 105 से अधिक संगठनों के लाखों कर्मचारी, अधिकारी आठवे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे।
तीज पर्व होने के बाद भी बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी उपस्थित रहे l इस अवसर पर कडू भात भी खाया l कल धरना स्थल पर महिलाएं तीज पर विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगी। फेडरेशन के संयोयक कमल वर्मा प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, बी पी शर्मा, सतीश मिश्रा, संजय सिंह, आर के रिछारिया, राजेश चटर्जी, सत्येन्द्र देवांगन, युधेश्वर सिंह ठाकुर, अजय तिवारी, पंकज पांडेय, श्रीमती रितु परिहार, राकेश शर्मा ने बताया कि फेडरेशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल से आमजनता का कार्य प्रभावित हो रहा है । राज्य के विभागाध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन, सहित 52 विभिन्न विभागों सहित आयोग एवं निगम मंडलो के कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर है ।
राजधानी के धरना स्थल में आज खेल दिवस के अवसर पर हॉकी के जादूगर ध्यान चंद को याद कर योगा का प्रदर्शन किया गया। एवं मंच पर हड़ताल में उपस्थित महिला एवं पुरुष राष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
रायपुर के जिला संयोजक उमेश मुदलियार, अजय तिवारी ने सभा का संचालन किया।
फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने सभा में कहा कि आंदोलन को शासन ने संज्ञान में लेते हुए आज मंत्रालय में मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने फेडरेशन के प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक चर्चा हुईl चर्चा के दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय उपस्थित रहे ।