रायपुर

टंगिया से सिर पर वार, घायल, अपचारी बालक गिरफ्तार
29-Aug-2022 6:53 PM
टंगिया से सिर पर वार, घायल, अपचारी बालक गिरफ्तार

रायपुर, 29 अगस्त। सुभाष नगर देवार पारा तेलीबांधा आरोपी अपचारी बालक सोहिल मरकाम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को को रात्रि 8 बजे शुलभ शौचालय के पास अपने दोस्त दीपक साहू भरत मरकाम के साथ बैठकर आपस में बैठकर बात कर रहे थे। वहां पर सोहिल ने बाबू चौहान दो दिए 5 सौ रूपये उधार पैसे को वापस करने को कहा जिस पर आरोपी युवक नाराज होकर गाली गलौच करने लगा। जान से मारने की नियत से अपने हाथ में रखे टंगिया से सोहिल के सिर में प्राण घातक वार किया।  जिससे सिर में गंभीर चोट और खून बहने से वह घायल हो गया। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आरोपी के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान अपचारी बालक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अपचारी के कब्जे से घटना में टंगिया को जब्त कर अपचारी को न्यायिक रिमाण्ड में किशोर न्यायालय माना भेजा गया है ।


अन्य पोस्ट