रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अगस्त। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ .रागिनी नायक सोमवार को राजीव भवन में आयोजित पत्रकार से चर्चा में महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर निशाना साधा। कहा कि आज देश की जनता बढ़ती महंगाई से हलाकान हो गई है। नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। आम जनता का जीएसटी से परेशान है और आत्महत्या करने को किसान लाचार है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार निकम्मी है। आठ वर्षों में मोदी सरकार का रिकॉर्ड इस सच्चाई को उजागर करता है वर्तमान समय में भारत की आर्थिक स्थिति खराब है। रुपये का अवमूल्यन हो रहा है। मोदी सरकार देश को लगातार गर्त में ले जा रही है। यूपीए सरकार में देश की जनता को राहत दी गई थी। लेकिन मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्रों को राहत दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, दही, लस्सी और पैक किए हुए आटे तथा चावल जैसी आवश्यक वस्तुओं पर ज्यादा टैक्स लगाकर राजस्व इक_ा करने में लगी है। कांग्रेस लगातार मूल्य वृद्धि और बेरोजगारी के मुद्दों को उठाती रही है । पिछले एक साल में हम महंगाई के खिलाफ आम जनता की लड़ाई लगातार लड़ रहे हैं । हमने 5 अगस्त को भी देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था , जिसके दौरान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी सहित 60 से अधिक सांसदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने सारा दिन अपनी हिरासत में रखा। कांग्रेस 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल रैली का आयोजन कर रही है।
नायक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो भाई बेरोजगारी और महंगाई है। महंगाई के मुद्दे पर मंत्री डा. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि अंग्रेजों ने जैसे देश को लूटा, मोदी सरकार भी उसी तरह लूट रही है। अन्ना हजारे और बाबा रामदेव पर तंज कस्ते हुए कहा हैं कि दोनों ही आजकल नहीं दिख रहे, एक समय में दोनों खूब आंदोलन करते थे। एक ओर मोदी सरकार देश को बेचने में लगी है तो वही दूसरी ओर देश की जनता मोदी सरकार को भगाने में जुट गई है।