रायपुर

चाकू की नोंक पर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार, उरला थाना का मामला, निगरानी शुदा बदमाश
29-Aug-2022 6:50 PM
चाकू की नोंक पर दहशत फैलाने वाला गिरफ्तार, उरला थाना का मामला, निगरानी शुदा बदमाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 अगस्त। उरला इलाके में आने जाने वाले लोगों का  हथिार दिखाकर डराने धमकाने वाले निगरानी बदमाश को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

जानकारी के अनुसार उरला पुलिस द्वारा एक पुराने बदमाश  को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी विगत कुछ दिनों से उरला, अछोली के हीरानगर क्षेत्र में छुटपुट वारदात करने ,लोगों को हथियार दिखाकर डराने धमकाने की  शिकायत प्राप्त हो रही थी। उरला पुलिस को बदमाश की काफी दिनों से तलाश थी। सोमवार को  मुखबीर से सूचना मिलने पर आरोपी शंकर दास ग्राम अछोली हीरा नगर मे धारदार लोहे का चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है।  लोगों में भय व्याप्त है। कोई घटना के फिराक में चाकू लेकर घूम रहा था।  सूचना पर तत्काल उरला पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । उसके  विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना उरला में अपराध क्र. 413/22 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आरोपी पुराना बदमाश है।  थाने में चोरी, मारपीट के कई मामले दर्ज है।


अन्य पोस्ट