रायपुर

रायपुर, 29 अगस्त। विप्र कला वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय रायपुर में मेजर ध्यानचंद के जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में खेल - कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मेघेश तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं विवेक शर्मा के अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ । प्राचार्य महोदय ने खेल दिवस एवं खेल के महत्ता पर प्रकाश डाला । अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्ड़ी पुरूष में प्रथम स्थान मनोज प्रधान की शारिरिक शिक्षा की टीम रही द्वितीय स्थान बीपीई तृतीय के छात्र एवं तृतीय स्थान पर बीपीएड प्रथम के छात्र रहे।
उसी प्रकार महिला कबड्डी में प्रथम शिल्पी कुमारी की बीपीएड 3 सेम की टीम एवं द्वितीय स्थान पर अंजनी की टीम रही रस्साकस्सी पुरूष में प्रथम कम्प्यूर विभाग के छात्र रहे द्वितीय स्थान पर बीपीएड 3 सेम के छात्र रहे रस्साकस्सी महिला में प्रथम शिल्पी कुमारी की टीम एवं द्वितीय स्थान पर अंजनी की टीम रही । कुर्सी दौड़ महिला में प्रथम स्थान रेशमा डुंगडुग बीपीएड 3 सेम ,द्वितीय स्थान योगिता गवेल बीपीई 3 वर्ष एवं तृतीय स्थान पर शिल्पी कुमारी बीपीएड 3 सेम रही । उक्त कार्यक्रम में सभी विभाग के छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ कैलाश शर्मा , डॉ मिलिंद भांदेव , ज्ञानेंद्र भाई , राजेश तिवारी एवं शारीरिक शिक्षा के छात्र - छात्राओं का योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन डॉ कैलाश शर्मा ने किया