रायपुर

आप पार्टी में शामिल हुए प्रतिष्ठित जन
29-Aug-2022 6:23 PM
आप पार्टी में शामिल हुए प्रतिष्ठित जन

रायपुर, 29 अगस्त। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ का विस्तार प्रदेश में जोरों पर है रायपुर दक्षिण विधानसभा की मीटिंग रायपुर के पंचशील नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में रखी गयी। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित जनों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आप पार्टी के रायपुर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सागर क्षीरसागर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल  से और दिल्ली तथा पंजाब में पार्टी के कार्यों से प्रभावित होकर पूरे प्रदेश में पार्टी की सदस्यता लेने वालों का ताँता लगा हुआ है। युवाओं से लेकर व्यापारी, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग और बड़े बड़े पदों से रिटायर हुए अधिकारी और कर्मचारी आम आदमी पार्टी से जुड़ रहें हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ रहा है उससे निश्चित ही अगले आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश कि राजनीति में बड़ा बदलाव होगा और आप की सरकार  बनवायेगी।


अन्य पोस्ट