रायपुर

राजस्थान के तीन हथियार तस्कर पकड़ाए
29-Aug-2022 1:57 PM
 राजस्थान के तीन हथियार तस्कर पकड़ाए

पुलिस गांजा ढूंढने निकली थी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अगस्त।
राजस्व गुप्तचर निदेशालय छत्तीसगढ़ रीजन (डीआरआई)की टीम ने शनिवार को सरोना चौक के पास कार समेत तीन आरोपियों को पकड़ डीडी नगर पुलिस को सौंपा।
डीआरआई सिविल लाइंस कार्यालय के संजीव सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।

डीआरआई के डिप्टी डायरेक्टर  पंकज खंडागड़े को सूचना मिली थी कि राजस्थान पासिंग कार से कुछ लोग बड़ी मात्रा में गांजा लेकर रिंग रोड से गुजर रहे हैं। पंकज ने अपनी टीम के साथ सरोना चौक पर नाकेबंदी कर कार को पकड़ा। उसमें गांजा बरामद किया या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। डीडी नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार कार नंबर आरजे 19-यूसी/8863 की तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 2 देशी कट्टा 15  जिंदा कारतूस, 2  तलवार, 3 खाली कारतूस मिले।

डीआरआई की रिपोर्ट पर पुलिस ने  अपराध दर्ज कर लिया है। इस मामले में तीन  आरोपी ओला राम जाट, जेठ भारती और देवीलाल को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों तस्कर सरोना चौक स्थित राजस्थानी-मारवाड़ी होटल में मिले। इनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि वे लोग राजस्थान से छत्तीसगढ़  में हथियारों की तस्करी करते थे। अधिकांश देशी और हैंडमेड हथियार। पुलिस के अनुसार आरोपी पोला राम जाट के विरूद्ध राजस्थान के अलग-अलग थानों में नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी एक्ट, आम्र्स एक्ट तथा मारपीट के लगभग 38 मामले दर्ज है जिनमें वह कई बार जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी में जेठ भारती 32, पोला राम जाट 55 निवासी बिगदेव थाना देचू जिला जोधपुर, देवी लाल 26 निवासी लोहावत जोधपुर राजस्थान के रहने वाले है।
 


अन्य पोस्ट