रायपुर

सिंहदेव की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज समिति की बैठक में फैसला
रायपुर, 28 अगस्त। चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव ने रविवार को रायपुर मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक ली। बैठक की शुरुआत में सिंहदेव ने कोरोना काल में कार्यरत रहे सभी लोगों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए यदि कोई भी समस्या आती है तो जानकारी दें। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज को सीजीएमएससी के साथ समन्वय बनाकर मशीनें, अन्य वस्तुओं की खरीदी की जा सकती है।
सीजीएमएससी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा।सिंहदेव ने वित्त समिति, प्रबंध कार्यकारिणी समिति, पैथोलॉजी/बायोकेमेस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी , वायरोलॉजी, कार्डियोलॉजी समेत अन्य विभागों की विस्तारवार समीक्षा की।
आवेदन कर रहे युवाओं से न्यूनतम राशि ली जाए
सिंहदेव ने कॉलेज की बैलेंस शीट देखते हुए कहा कि विभाग के पास जो राशि है उसका प्रयोग कर सुविधाओं का विस्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो बेरोजगार युवा वेकैंसी के अनुरूप आवेदन कर रहे हैं उनसे शुल्क के तौर पर न्यूनतम राशि ही ली जाए। सिंहदेव ने "हमर लैब" की मशीनें और कंस्यूमेबल्स की समीक्षा की और अंतर्विभागीय अनुमतियां और समन्वय पर चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि जनता की ओर से प्राप्त जानकारी अनुसार पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट में विलंब होने की बात कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट आसानी से उपलब्ध करवाने की बात कही।
लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधाओं को छत्तीसगढ़ में उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव मांगा
इस बैठक में चिकित्सकों ने लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उपयुक्त संसाधनों की सूची सौंपी जिसमें कुछ मशीनों को क्रय कर प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय में लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है।इस बैठक में श्री सिंहदेव ने कहा कि जल्द ही उपयुक्त मशीनों की उपलब्धता के प्रयास किए जाएंगे।
इसके साथ ही 43 लाख की कंप्यूटराइज्ड स्पीच लैब के माध्यम से की जाने वाली निशुल्क स्पीच थेरेपी को 500 रुपए के शुल्क का प्रस्ताव को निरस्त कर सिंहदेव ने इसे निशुल्क रखने के निर्देश दिए। शासकीय फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में फिजियोथेरेपी के लिए ₹10-₹20 के शुल्क को भी निरस्त कर इसे निशुल्क करने कहा ।
इस बैठक में विभाग की ओर से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और अधोसंरचना विकास के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम, लेक्चर हॉल में ऑडिविजुअल सिस्टम, गर्ल्स हॉस्टल की वैकल्पिक व्यवस्था समेत विभिन्न प्रस्ताव रखे गए। सिंहदेव ने प्रस्तावों के अनुरूप प्रारूप तैयार करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।