रायपुर

रायपुर, 28 अगस्त। डीए,एच आर ए की मांग को लेकर फेडरेशन के आह्वान पर राज्य के 105 से अधिक कर्मचारी संगठनों के लाखों कर्मचारी, अधिकारी सातवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे।
फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, बी पी शर्मा, ने कहा कि राज्य के समस्त जिला एवं ब्लाक तहसील मुख्यालय में राज्य के 5 लाख कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर है l साथ ही न्याययिक सेवा के कर्मचारी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार के हड़ताल में होने के कारण जिला न्यायालय एवं राजस्व न्यायालय के सभी कार्य आगामी तिथि तक लंबित है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोयक कमल वर्मा प्रांतीय प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी, बी पी शर्मा, सतीश मिश्रा, संजय सिंह, आर के रिछारिया, राजेश चटर्जी , सत्येन्द्र देवांगन, युधेश्वर सिंह ठाकुर, अजय तिवारी, पंकज पांडेय, श्रीमती रितु परिहार ने बताया कि हड़ताल से राज्य के न्यायायिक सेवा के कर्मचारी 23 जिला न्यायालय, तहसील कुटुंब , परिवार न्यायालय बंद कर मांगो को लेकर आज सातवे दिन भी हड़ताल पर है, जिस के कारण हजारों प्रकरणों की तिथि कोर्ट न्यायाधीश द्वारा तिथि के लिए बढ़ा दी गई है l जिससे आमजनता का कार्य प्रभावित हो रहा है । 52 विभिन्न विभागों सहित आयोग एवं निगम मंडलो के कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर हैं ।
इस आंदोलन में राज्य के एक सौ से अधिक कर्मचारी, अधिकारी संगठन फेडरेशन के साथ हड़ताल में शामिल है ।
राजधानी के धरना स्थल में रविवार को बरसते पानी में कर्मचारी हड़ताल में डटे रहे, अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की l रायपुर के जिला संयोजक उमेश मुदलियार, अजय तिवारी ने संचालन किया।