रायपुर

मोबाईल टावरों से आरआरयू कार्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
27-Aug-2022 7:04 PM
मोबाईल टावरों से आरआरयू कार्ड चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 27 अगस्त। अजय सिंह परिहार ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया। वह एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राईवेट लिमेटेड में टेक्निशियन/इंजिनियर के पद पर कार्य करता हैै। जिसमें साईट के साधारण मेंन्टेनेंस एवं देख-रेख का कार्य शामिल है। 9 अगस्त को घड़ी चौक स्थित वोडा-आईडिया टावर का साईट विजिट करने गया था विजिट के दौरान उसने पाया की अज्ञात आरोपी द्वारा वोडा-आईडिया के टावर से आरआरयू कार्ड काई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में 200/22 धारा 379 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

पुलिस से सूचना मिलने पर सायबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार  की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लागों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाए गए। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी शेर सिंह निवासी सिविल लाईन रायुपर को पकडक़र घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरी की 1 नग वोडा-आईडिया टावर का 1 नग आरआरयू कार्ड कीमती लगभग 1,25,000/- रूपये  जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।


अन्य पोस्ट