रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अगस्त। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने गत दिवस डीडीयू ऑडिटोरियम में शिक्षा , खेल, सामाजिक, धार्मिक, अंग दान, नेत्रदान, रक्त दान,व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेन समाज की महिलाओं का सम्मान किया। महासम्मेलन में विशेष अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , विधायक बृजमोहन अग्रवाल गौरीशंकर अग्रवाल और श्रीमती वीणा सिंह रहीं। कार्यक्रम में सेन समाज के प्रांत अध्यक्ष विनोद सेन, पुनीत राम सेन, भुवन लाल कौशिक, विजय सेन, राज श्रीवास, रुपेश ठाकुर एवं डॉ मनोज ठाकुर रहे। कार्यक्रम में श्रीमती कमला ठाकुर, इंद्राणी ठाकुर, शिवकुमारी श्रीवास, श्यामा सेन, शकुन सेन, निर्मला ठाकुर, शांता श्रीवास, लता श्रीवास, ज्योति श्रीवास, लता सेन, गंगा सेन, मीना श्रीवास, दामिनी सेन, गुंजा ठाकुर, नंदनी श्रीवास ,माधुरी, सरस्वती सेन, दुलारी सेन, सरोज सेन, दुरपत, मथुरा सेन, आदि को राज्यपाल ने सम्मानित किया। उइके ने उद्बोधन में कहा कि सेन समाज की महिला अब आगे बढ़ रही है, एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की विषय पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सेन समाज अपने घर की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। यह कार्यक्रम प्रकोष्ठ प्रांत अध्यक्ष मोना सेन के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम में सभी जिलों की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित हुई।