रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अगस्त। राजधानी से सटे अभनपुर में पखवाड़े भर पहले हुई लूट के मुख्य आरोपी शंकर दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम बेंद्री भाटापारा निवासी सुनील कुमार ध्रुव ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था वह हरीश पाण्डे नामक व्यक्ति के यंहा चालक का काम करता है। सुनील 10 अगस्त को अपने सेठ के यहां से 3 हजार रूपये लेकर छोटे उरला से लगभग शाम 7 बजे अपने दोपहिया वाहन से घर जा रहा था। वह जब मोनफोर्ट स्कुल के पास पहुंचा तब तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रूकने लिए हाथ दिखाकर एवं गाली गलौज किया। सुनील के रूकते ही से दो व्यक्ति उसे पकड़ कर रोड के नीचे ले गये और के दोपहिया वाहन, नगदी रकम,मोबाईल फोन लूट कर तीनों फरार हो गये। इस पर पुलिस ने धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।।
इसी दौरान आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी शंकर दास मानिकपुरी निवासी चिंगराजपारा बिलासपुर को पकड़ा। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी भुरू सतनामी एवं लम्बू तूता के साथ लूटना स्वीकार किया। पुलिस ने शंकर दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर कब्जे से दोपहिया वाहन जप्त किया । फरार आरोपियों की पता साजी की जा रही है।