रायपुर

चुनावी बजट की तैयारी 7 सितंबर से
27-Aug-2022 6:12 PM
चुनावी बजट की तैयारी 7 सितंबर से

रायपुर, 27 अगस्त। राज्य सरकार ने चुनावी वर्ष 2023-24 के लिए वार्षिक बजट की तैयारी शुरू कर दी है। संचालक बजट शारदा वर्मा ने आज सभी सचिवों और संचालकों को पत्र और टाइम टेबल जारी कर दिया है। श्रीमती वर्मा ने 7 सितंबर से विभागवार राजस्व प्राप्तियों की जानकारी मांगी है। उसके बाद 5 दिसंबर से वित्त सचिव,नये प्रस्ताव पर विभागीय एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिवों से चर्चा कर अंतिम रूप देंगी। फिर 5 जनवरी से वित्त एवं सीएम बघेल मंत्रिस्तरीय चर्चा कर फायनल बजट तैयार करेंगे। अगले वर्ष चुनाव होने हैं इसे देखते हुए बजट लोकलुभावन घोषणाओं वाला होगा। नए प्रस्ताव मंत्रियों की मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में ही मंजूर किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट