रायपुर

रायपुर, 26 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस के नेता अरूण भद्रा ने फाफाडीह चौक के पास वृद्ध पर प्राणघातक हमला कर लूट की घटना के आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कुम्हारपारा में देर रात तीन नकाबपोशों द्वारा पंकज जोशी के मकान में घुसने के मामले पर कार्रवाई की मांग की है।
श्री भद्रा ने कहा कि गंजपारा इलाके में लगातार असुरक्षा, और डर का माहौल बना हुआ है। उन्होंने एक बयान में कहा कि फाफाडीह दारू आहता के बाहर रात्रि में पुलिस बल तैनात करने की जरूरत हैं।
उन्होंने फाफाडीह शराब दूकान आहता के अंदर लगातार चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। रोड तक वाहनों से यातायात प्रभावित हो रहा है। कहीं न कहीं गंज थाना क्षेत्र में असुरक्षा व लोग डरे हुए हंै। इलाके के लोगों ने जनता की ओर से कांग्रेसी व सर्वदलीय पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप तत्काल कार्यवाही की मांग की है। इस अवसर पर कांग्रेस के अरूण भद्रा, रामसहोदर गुप्ता, कैलाश प्रधान, कन्हैया विश्वास, जयदीप होर, सुनील यदु, सुरेन्द्र चौधरी, सोमेन चटर्जी, संजय सोनी, श्याम सिक्का, सागर तांडी, माधव छुरा, किमत तांडी, वितरंगा, ईश्वर चक्रधारी, कान्हा, सुन्दजोशी पार्षद, कमल घृतलहरे, विक्की आदि थे।
प्रकाश खतरे से बाहर, आरोपी पुलिस से दूर
राजधानी के फाफाडीह चौक पर स्थित एसबीआई सेवा केंद्र में ग्राहक बनकर आये अज्ञात लुटेरे ने सेवा केंद्र संचालक यल्ला प्रकाश पर हथौड़ी से हमला किया था। और उसके बाद केंद्र में रखी नगदी लेकर फरार हो गए। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। प्रकाश का देवेन्द्र नगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। ऑपरेशन के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर। लेकिन आरोपी दो दिनों बाद भी गंज पुलिस की पकड़ से दूर है।