रायपुर

दिल्ली में महंगाई विरोधी रैली 4 को, 3 हजार कांग्रेसी विशेष ट्रेन और प्लेन से जाएंगे
26-Aug-2022 4:52 PM
दिल्ली में महंगाई विरोधी रैली 4 को, 3 हजार कांग्रेसी विशेष ट्रेन और प्लेन से जाएंगे

रायपुर, 26 अगस्त। एआईसीसी ने देश में बढ़ती महंगाई को लेकर 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई विरोधी रैली  आयोजित की है। इसमें छत्तीसगढ़ से 3 हजार कांग्रेसी विशेष ट्रेन और प्लेन से जाएंगे। इसे लेकर शुक्रवार को राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार तैयारी बैठक हुई। प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने यात्रा प्रभारियों को प्रभारी संगठन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में अरूण ताम्रकार, रामविलास साहू, विकास तिवारी, दिलीप सिंह चौहान, राजेश चौबे, नरेश गड़पाल, मेहमूद अली, सतीश चौरसिया, रिजवान खान, शब्बीर खान, सर्वजीत सिंह, एमएल देवांगन, सोमेन चटर्जी, डॉ. नवीन श्रीवास्तव, भवानी सिंह मरकाम, दिनेश निर्मलकर, सुमीत दास, शीत श्रीवास, राजेश पांडेय, निवेदिता चटर्जी, पूजा देवांगन, हाजरून खान बानो मौजूद थे।


अन्य पोस्ट