रायपुर

सिंधी पंचायत का सालाना सम्मेलन 28 को
26-Aug-2022 4:51 PM
सिंधी पंचायत का सालाना सम्मेलन 28 को

रायपुर, 26 अगस्त। रविवार को निरंजन धर्मशाला में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का 22वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसके  जरिये पंचायत की सभी इकाइयों को एकजुट कर सिंधी समाज के सशक्तिकरण पर चर्चा होगी। कार्यक्रम संयोजक चेतन तारवानी ने कहा कि भौगोलिक व्यवस्था के आधार पर समाज की पंचायत इकाई का गठन किया जाएगा।  
प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने कहा : समाज में एकता के लि हेतु पंचायती सदस्यों को शिक्षित किया जाए , उन्हें बताया जाए कि एकता में ही शक्ति हैं , एवं प्रत्येक पंचायत में महिला पंचायत का गठन आवश्यक रूप से हो ।। आमंत्रण समिति प्रमुख महासचिव इंदर डोडवानी , चेयरमैन रमेश मिरघानी , समिति के खाद्य विभाग संचालक मोहन तेजवानी- राजू तारवानी , प्रिंटिंग प्रभारी सुदेश संध्यान - अमर परचानी , सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख जितेन्द्र बडवानी , सहसंयोजक प्रहलाद शादीजा , अमरदास खट्टर , वासु जोतवानी , विनोद धामेचा , अशोक क्षेतिजा , हरीराम तलरेजा , मूलचंद खत्री , झामनदास बजाज , चंदर विधानी , मंच संचालन प्रमुख महिला विंग अध्यक्षा श्रीमती भावना कुकरेजा , राधा राजपाल , अंशिता मनूजा आदि 11 समितियों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए।

समिति अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी जी ने बताया इस आयोजन में छत्तीसगढ़ की सभी इकाई व वृहद पंचायतों के शामिल होने की बात कही । उन्होंने आगे कहा कि इन सभी पंचायतों की राय से छग सिंधी समाज के संगठन हेतु इकाई व वृहद पंचायतों के सशक्तिकरण पर चर्चा की जाएगी ।
 


अन्य पोस्ट