रायपुर

मोदी@ 20 प्रशंसा की किताब नहीं, सभी के पढऩे योग्य-चौधरी
26-Aug-2022 4:47 PM
मोदी@ 20 प्रशंसा की किताब नहीं, सभी के पढऩे योग्य-चौधरी

रायपुर, 26 अगस्त। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिन के दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। वे दोपहर दो बजे डीडीयू सभागृह में प्रधानमंत्री मोदी पर लिखित किताब पर व्याख्यान देंगे। प्रदेश में इस किताब के प्रचार के लिए भाजयुमो के प्रभारी और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को संयोजक बनाया गया है। चौधरी ने बताया कि पीएम मोदी ने राजनीति के बीस साल में एक नया कीर्तिमान रचा है। मोदी ञ्च20  देश के विशेषज्ञों के आर्टिकल का संग्रह है। पीवी सिंधु ,कोटक बैंक के चेयर में ,देवेंद्र सेठी, नंदन ,जग्गी वासु,अजीत डोभाल जैसे विशेषज्ञों ने अपने लेख में मोदी-अमित शाह के भी राजनैतिक पक्ष पर आर्टिकल लिखा है । एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कांग्रेस देश के लिए अच्छा काम करती तो देश के प्रख्यात लेखक उनपर भी लिखी जाती।  चौधरी ने बताया कि ये किसी के कहने और जबरन प्रशंसा की किताब नहीं है। ये किताब। विशेषज्ञों का अपना मत है जिसका संग्रह मोदी ञ्च में किया गया है। इस किताब को हर वर्ग के लोगों को पढऩा चाहिए।
 


अन्य पोस्ट