रायपुर

आत्मानंद स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता
राजीव गांधी स्मृति वन में पौधरोपण
रायपुर, 26 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 61वें जन्मदिवस को ऑल इंडिया प्रोफेशनल कॉग्रेस रायपुर चैप्टर ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। चैप्टर पदाधिकारियों की ओर से पहले ऊर्जा पार्क (राजीव गांधी स्मृति वन) में पौधरोपण किया गया और उसके बाद फाफाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्रों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।
मुख्यमंत्री के जन्मदिवस को खास बनाने के लिए एआईपीसी रायपुर चैप्टर के पदाधिकारियों ने राजीव गांधी स्मृति वन (ऊर्जा पार्क) में पौधे लगाकर मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की मंगलकामना की। इन पौधों में आम, जामुन, नीम, कदंब, गंगा इमली, अमरूद, बेल, पीपल, बरगद शामिल हैं।
लगाए गए पौधों के पास मुख्यमंत्री भूपेश के नाम की पट्टिका भी लगाई गई है। पौधे लगाने के बाद पदाधिकारियों ने इनको बड़ा करने का भी संकल्प लिया। पौधरोपण के बाद एआईपीसी रायपुर चैप्टर के पदाधिकारियों ने फाफाडीह स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्रों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।
जिसमें तीन ग्रुप बनाकर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। एक ग्रुप में प्राइमरी के बच्चे थे दूसे ग्रुप में कक्षा 6 से कक्षा 8 वीं तक के बच्चे शामिल थे, तीसरे ग्रुप में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चे शामिल थे। पेंटिंग का विषय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जीवन और उनकी सरकार की ओर से चलाई गईं जनोपयोगी योजनाएं रखा गया।
एआईपीसी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्यूष भारद्वाज, रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष शिल्पराज देवांगन, उपाध्यक्ष मोहित सिंघानिया, सचिव अर्पणा संचेती, मीडिया कॉर्डिनेटर माधो सिंह, सोशल मीडिया इंचार्ज सत्य प्रकाश, पंकज, प्रवाह नासरे, पुनीत काबरा, विवेक अग्रवाल, रवि ग्वालानी, आकाश यदु, रूना शर्मा, नरेन्द्र वर्मा ने सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।