रायपुर

एमपी का जवान पोर्न फोटो वीडियो पर रोक लगाने 14 हजार किमी यात्रा पर निकला
25-Aug-2022 8:21 PM
एमपी का जवान पोर्न फोटो वीडियो पर रोक लगाने 14 हजार किमी यात्रा पर निकला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 अगस्त।
मप्र के विदिशा में पदस्थ पुलिस आरक्षक ऋ षि शुक्ला 15 अगस्त से 14 हजार किमी की लंबी भारत यात्रा पर निकला है। जो बुधवार को राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान कुछ सामाजिक संस्था के लोगों ने उनका स्वागत किया।

ऋषि ने अपनी इस यात्रा को लेकर बताया कि इंटरनेट के माध्यम से युवाओं को गलत रास्ते में धकेलने का काम किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर खुलेआम अश्लील फिल्मों को परोसा जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में हैं । इस पर अंकुश लगाना आवश्यक है। इंटरनेट में अश्लील फोटो वीडियो के खिलाफ एनसीआरबी भी कार्यवाही करती आई है। जो पोर्न वेबसाइट की पड़ताल कर विभाग को सूचनाएं देती है। पुलिस भी इस कारोबार से जुड़े लोगों पर निरंतर कार्यवाही करती रहती है।  भोपाल में उनका स्वागत मंत्री विश्वास सारंग ने किया। लगभग दस दिनों के सफर के बाद वे छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। ऋषि के इस सराहनीय प्रयास के लिए सामाजिक संस्थाओं ने स्वागत किया।

उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा पांच माह तक चलेगी जिसके लिए विभाग ने दो माह का अवकाश दिया है। इसके लिए वे जगह जगह रूककर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ताकि हमारे संस्कार एवं संस्कृति बनी रहे । रोज साइकिल से लगभग 80 से 100 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं, जिसके बाद वे रात्रि विश्राम कर। विदिशा से साइकिल यात्रा मेें भोपाल, बैतूल, नागपुर, रायपुर, भुवनेश्वर, चेन्नई, तिरूअनंतपुरम, बैंगलोर, गोवा, मुंबई, कच्छ, जैसलमेर, बीकानेर, अमृतसर, शिमला, देहरादून, दिल्ली, गोरखपुर, काठमांडू, पटना, कोलकाता, रांची भोपाल होते हुए वापस विदिशा पहुंचेंगे। गुरूवार को दोपहर रायपुर कलेक्टर और एसएसपी से मुलाकात कर रवाना हुए। रायपुर पहुंचने पर उनकी मदद करने वाले फिल्म अभिनेता सुनील तिवारी प्रमुख थे।


अन्य पोस्ट