रायपुर
छत्तीसगढ़ के बस्तर को 'बेस्ट ऑफ बीट डेस्टिनेशन' अवार्ड
25-Aug-2022 7:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन ने ग्रहण किया पुरस्कार
रायपुर, 25 अगस्त। आउटलुक ट्रैवलर्स अवार्ड-2022 श्रेणी में बस्तर को एक विशेष जूरी पुरस्कार के साथ 'बेस्ट ऑफ बीट डेस्टिनेशन' के रूप में सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार समारोह बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी से यह अवॉर्ड, पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी. ने ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पुरस्कारों का 19वां वर्ष है। वहीं इस वर्ष ग्रुप के शिखर सम्मेलन का विषय "यात्रा का तीसरा युग" निर्धारित है। इन पुरस्कारों का निर्णय एक शोध एजेंसी द्वारा किए जा रहे यात्रा सर्वेक्षण के आधार पर किया गया था और फिर जूरी सदस्यों द्वारा फीडबैक की जांच की गई थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे