रायपुर

रायपुर, 25 अगस्त। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने बुधवार को हल्ला बोल कार्यक्रम की सफलता के लिए भाजयुमो कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही शहरवासियों का आभार माना कि अनेक दिक्कतों-दबावों के बावजूद युवाओं का कार्यक्रम सफल रहा।
साव ने कहा कि वास्तव में जन घोषणा पत्र को मज़ाक़ बना देने वाली कांग्रेस के खिलाफ प्रदेश का हर वर्ग आक्रोशित उद्वेलित है। कल का आंदोलन प्रदेश की जनता का आंदोलन था, उनके आक्रोश का ही प्रकटीकरण था यह हल्ला बोल। जिन शासकीय कर्मचारियों को भाजपा शासन में नौकरी मिली, ऐसे 5 लाख लोग भी अभी हड़ताल पर हैं। सारा शासकीय-प्रशासकीय कामकाज ठप है। पूरा प्रदेश रुका हुआ है।
साव ने कहा कि नयी नौकरी देना तो दूर, भाजपा सरकार में स्वीकृत 14,580 शिक्षक भर्ती को भी उसने जान बूझ कर रोका हुआ है। जिस ‘रेडी टू इट’ का काम महिलाओं के हाथ से छीन कर एक निजी कम्पनी को देकर 22 हज़ार से अधिक घरों का चूल्हा जलना बंद कर दिया कांग्रेस ने, जिन संविदा कर्मियों की नौकरी छिनी, जिन्हें वादे के बावजूद स्थायी नहीं किया गया, वे सब आक्रोशित हैं।
साव ने कहा कि स्वतंत्र भारत के आंदोलनों के इतिहास में यह पहला मौक़ा था जब अपने ही लोगों को रोकने के लिए किसी सरकार ने कंटेनरों का प्रयोग किया हो। ऐसी अभेद्य व्यवस्था अगर प्रदेश की तेज़ी से बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने में करते तो प्रदेश की हालात यह नहीं होती। साव ने भाजपा नेताओं पर किए जा रहे अमर्यादित टिप्पणियों पर कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है इसलिए वे लोग बुधवार को समूचे प्रदेश से उमड़ पड़े युवा शक्ति को ‘गुंडा’ कहा है।