रायगढ़

छेड़छाड़, दामाद बंदी
07-Feb-2021 5:44 PM
छेड़छाड़, दामाद बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी।
पूंजीपथरा थाना क्षेत्र से महिला के साथ दामाद के द्वारा छेडख़ानी किये जाने का मामला सामने आया है। जिसमें थाना प्रभारी मनीष नागर की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के 2 घंटे के अंदर ही हिरासत में लिया और रिमांड पर भेजा है।

पुलिस के अनुसार कल रात आरोपी दामाद निवासी रायगढ़ अपनी सास के साथ तराईमाल में किराये का मकान ढूंढने के लिए आया था तभी मौका पाकर उसने गंदी नीयत से अपनी सास के साथ के छेडख़ानी करने लगा। विरोध करने पर सास के साथ मारपीट कर पर्स में रखे 5 ग्राम सोने का लॉकेट, मोबाइल लिपस्टिक, पाउडर इत्यादि को लूट कर भाग गया। घटना के बाद पीडि़त महिला अपने घर आई और उसे फोन पर जानकारी दी कि लुटे हुए सामान मुझे वापस कर दो अन्यथा मैं थाने में रिपोर्ट करूंगी। परंतु युवक सामान नहीं लौटाया। जिसके बाद महिला ने थाने का शरण ली और अपने दामाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी युवक को 2 घंटे के अंदर ही हिरासत में लेकर रिमांड पर भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट