रायगढ़
रायगढ़, 6 नवंबर। बाबा गुरु घासीदास पर अभद्र टिप्पणी करने वाले विजय राजपूत को जिलाबदर करने की अनुशंसा की गई है। विजय राजपूत के इस दुव्र्यवहार से सतनामी समाज काफी नाराज था। जिसके बाद समाज ने विरोध भी जताया था। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुराने रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उसके ऊपर पूर्व में भी अपराध दर्ज है और साथ ही जमीन की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री जैसे मामले भी सामने आए। इसे देखते हुए पुलिस विभाग ने आरोपी विजय के जिला बदर के लिए अनुशंसा की है। बताया जा रहा है कि जल्द ही अनुशंसा पर कलेक्टर की मुहर लग सकती है और विजय राजपूत को रायगढ़ जिला से जिला बदर किया जा सकता है। बाबा गुरू घासीदास के लिए अपशब्द कहने के बाद सिंधी समाज ने भी विजय राजपूत के इस रवैय्ये पर नाराजगी जताई थी। समाज के लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा था कि विजय राजपूत समाज के दोनों पंचायत में सक्रिय नहीं है और उसका सिंधी समाज से कोई वास्ता नहीं है यह प्रस्ताव पारित किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि विजय राजपूत के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड को देखा गया।
आपराधिक रिकार्ड देखने के बाद जिला बदर करने की कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है।


