रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले में सुबह सूरज निकलने से पहले लोगों ने भारी संख्या में नदी व तालाबों में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और दीपदान किया। साथ ही मंदिरों में पूजा-अर्चना पश्चात पिकनिक स्थलों में भारी संख्या में पहुंचकर वनभोज का लुत्फ भी उठाते लोगों को देखा गया।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सुबह से रौनक रही। खासकर इंदिरा विहार, टीपाखोल, बोतल्दा रॉक गार्डन, रामझरना, इक्को पार्क, केलो डेम पार्क के अलावा अन्य पिकनिक स्पॉटों के अलावा धार्मिक स्थलों में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ रही। पिकनिक स्पॉट में जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ भारी संख्या में पहुंचकर खेलकूद, वनभोज का जमकर लुत्फ उठाया। तो वहीं कई लोगों को जगह-जगह सेल्फी लेते हुए भी देखा गया।
वहीं आज धार्मिक स्थलों में भी लोगों की भारी भीड़ रही। महिलाओं, बुजुर्गों और श्रद्धालुओं ने नदी घाटों में दीप दान करने के पश्चात मंदिरों में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया और धर्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा लिया।
शहर के इंदिरा विहार में पिकनिक मनाने पहुंचे शंकर, दुर्गा, ओमकार ने बताया कि हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन शहर के अलावा शहर से बाहर अन्य पिकनिक स्थलों पर लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और इस दिन का इंतजार पूरे साल भर रहता है।


