रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 नवंबर। नगर के बीएसएनएल ऑफिस के सामने शुक्रवार रात एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। बेतरतीब ढंग से सडक़ किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नवापारा घरघोड़ा निवासी सुखसागर निषाद (32 वर्ष) 2 नवम्बर को रात करीब 9:30 बजे बाइक से घरघोड़ा की ओर आ रहा था। बीएसएनएल कार्यालय के सामने खड़ी ट्रक को उसने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास का इलाका आवाज से गूंज उठा और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना घरघोड़ा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और 3 नवम्बर कि शाम 6 बजे के आसपास इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


