रायगढ़

एसडीएम ने सांसद खेल महोत्सव और अविवादित फौती नामांतरण को लेकर बैठक ली
05-Nov-2025 11:15 PM
एसडीएम ने सांसद खेल महोत्सव और अविवादित फौती नामांतरण को लेकर बैठक ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 नवंबर।
घरघोड़ा जनपद पंचायत सभागार भवन में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता घरघोड़ा एसडीएम दुर्गा प्रसाद अधिकारी ने की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग एवं जनपद पंचायत विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों तथा ग्राम पंचायतों के सचिव बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सांसद खेल महोत्सव की तैयारी एवं अविवादित फौती नामांतरण की प्रक्रिया को सुगम बनाने को लेकर चर्चा करना था।
बैठक में एसडीएम ने आगामी 6 नवम्बर से होने वाले सांसद खेल महोत्सव की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेल महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के लिए समुचित व्यवस्था, जैसे मैदान की तैयारी, आवास, भोजन, पेयजल और चिकित्सा सुविधा आदि का पूर्ण ध्यान रखा जाए। खिलाडिय़ों को किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
इसके साथ ही तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अविवादित फौती नामांतरण की प्रक्रिया का प्रायोगिक प्रदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि कैसे तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर इस कार्य को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से किया जा सकता है।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय कुमार चौधरी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह, ग्राम पंचायतों के सचिव, तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में एसडीएम ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और जनहित सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने स्तर पर तय दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी और समयसीमा में करें ताकि योजनाओं का लाभ आमजन तक सुचारू रूप से पहुँचे।


अन्य पोस्ट