रायगढ़
रायगढ़, 6 नवंबर। घरघोड़ा पुलिस ने सडक़ किनारे लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की रकम बरामद कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना की रिपोर्ट 3 नवंबर को ग्राम कोगनारा निवासी दिलीप राठिया (31 वर्ष) ने थाना घरघोड़ा में दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि 2 नवंबर की रात करीब 8 बजे वह अपने भतीजे भानु राठिया के साथ रोजी-मजदूरी का कार्य कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। दर्रीडीपा खान दुकान के पास नेगीपारा निवासी देवकुमार पैंकरा और हरेन्द्र पैंकरा रास्ता रोककर खड़ेे हो गए। मोटरसाइकिल रुकने पर दोनों आरोपियों ने प्रार्थी की शर्ट की जेब से 3200 रुपए नगद लूट लिए और मौके से फरार हो गए। मामले में थाना घरघोड़ा में धारा 126(2), 304(2), 3(5) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में दबिश दी और संदेही देवकुमार पैंकरा एवं हरेन्द्र पैंकरा , दोनों निवासी वार्ड क्रमांक 12 नेगीपारा, घरघोड़ा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना स्वीकार की, जिनके बयान पर आरोपी देवकुमार पैंकरा से 1400 रुपए की लूट रकम बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


