रायगढ़
अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर की मांग, सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 नवंबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय में मंगलवार की सुबह अग्रवाल और सिंधी समाज के लोगों ने अमित बघेल के खिलाफ एसपी आफिस के बगल में धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें अमित बघेल मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
पिछले दिनों जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा महाराज अग्रसेन व सिंधी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद अग्रवाल व सिंधी समाज के लोगों के द्वारा इस पर आपत्ति जताते हुए अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। दोनों ही समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की, लेकिन अब तक उसके खिलाफ रायगढ़ में एफआईआर दर्ज नहीं हो सका और न उसकी गिरफ्तारी हो चुकी।
ऐसे में अग्रवाल व सिंधी समाज ने धरना प्रदर्शन का एलान किया था। जहां मंगलवार की सुबह दोनों ही समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा और श्याम टॉकीज चौक पर इक्_ा हुए। सिंधी समाज के पदाधिकारी और सदस्य हेमू कलाणी चौक से पैदल रैली की शक्ल में यहां पहुंचे। इसके बाद दोनों ही समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। अमित बघेल के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए और जल्द ही एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।
अग्रवाल समाज के राकेश अग्रवाल ने बताया कि अमित बघेल के द्वारा महाराजा अग्रसेन और सिंधी समाज के ईष्ठ देव झूलेलाल के बारे में अमर्यादित टिप्पणी किया था। जिसके विरोध में अग्रवाल समाज के सभी लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं। यह आक्रोश बहुत बड़ा आका्रेश है। हम अपनी संयमता को बरतते हुए कम संख्या में बैठे हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द ही गिरफ्तारी की जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह आंदोलन केवल जिला स्तर पर नहीं बल्कि प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होगा। इसके लिए रणनिति भी तैयार है।
सिंधी समाज के अजय खत्री ने बताया कि आज सिंधी समाज की रैली हेमू कलाणी चौक से निकलकर एसपी ऑफिस तक पहुंची। हमारी मांग है कि अमित बघेल जिन्होंने हमारे ईष्ठ देव भगवान झूलेलाल के लिए अपशब्द कहे हैं, उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। पूर्व में एसपी को ज्ञपान सौंपा गया था, लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसलिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।


