रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 नवंबर। राजेश अग्रवाल (चैंबर) ने अमित बघेल द्वारा अग्रवाल समाज के प्रति की गई अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों को न केवल समाज की गरिमा पर प्रहार बताया, बल्कि इसे संविधान और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की विचारधारा का खुला अपमान भी कहा।
उन्होंने कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है, जहां हर नागरिक को स्वतंत्रता, समानता और सम्मान का अधिकार है। ऐसे में किसी समाज, वर्ग या समुदाय के खिलाफ असंवेदनशील और भडक़ाऊ टिप्पणी करना देश की सामाजिक सौहार्दता को चोट पहुंचाने के समान है। उन्होंने कहा कि अमित बघेल की टिप्पणियों से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि वह बाहरी शक्तियों के षड्यंत्र का हिस्सा हैं।
अग्रवाल समाज ने इसे राष्ट्रविरोधी मानसिकता की उपज बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल के खिलाफ तत्काल प्रभाव से देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए। समाज ने यह भी कहा कि इस प्रकार की टिप्पणी न केवल संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन है, बल्कि यह सामाजिक ताने-बाने को भी तोडऩे का प्रयास है। समाज ने सरकार से अपील की है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति समाजों या समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने की हिम्मत न कर सके।


