रायगढ़
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 6 फरवरी। जिले के तमनार ब्लॉक से लगे ग्राम टपरिया में सैकड़ो ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है। जिसके चलते बीते कई दिनों से ओडिसा से रायगढ़ जिले के उद्योगों में आने वाला कोयले का परिवहन ठप्प हो गया है।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के ग्राम टपरिया उड़ीसा जाने वाले मार्ग पर उड़ीसा के टपरिया क्षेत्र के 9 पंचायत के 40 गांव के लोगों द्वारा पिछले 18 दिनों से अपने संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है संविधान द्वारा प्रदत्त धारा 21 के तहत लोगों को जीने का अधिकार प्राप्त है और इसी अधिकार को पाने के लिए कब्रिया चित्र के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिनके समर्थन के लिए छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक के गारे किसान मजदूर एकता संघ संगठन जन चेतना मंच के कार्यकर्ता साथी एवं राजगढ़ जिले के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा सैकड़ों की संख्या में इस आंदोलन का समर्थन एवं हौसला अफजाई के लिए पहुंचे। जिसमें जन चेतना मंच से राजेश त्रिपाठी राजेश गुप्ता शिव पटेल पद्मना प्रधान ज्योतिष हजार आरती राठिया भोज मति राठिया पार्वती भगत कोयला सत्याग्रह के साथी हरिहर पटेल सरस्वती पटनायक शिवपाल भगत कृष्णा साहू रायगढ़ के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शर्मा जी एवं कमला क्षेत्र के कोयला सत्याग्रही सैकड़ों की तादात पर उपस्थित होकर आंदोलन को अपना समर्थन एवं आंदोलनकारियों का हौसला अफजाई किया।
उक्त आंदोलन में 5 फरवरी से रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड के 10 ग्राम पंचायतों के कोयला प्रभावित क्षेत्र के लोग आंदोलन को समर्थन देने के लिए टपरिया ग्राम पंचायत पहुंचे जिसमें हरिहर पटेल रामेश्वर समरथ राजेश त्रिपाठी शिवपाल भगत एवं जनचेतना की टीम से शिव पटेल पद्मनाभ प्रधान राजेश गुप्ता पार्वती भगत भोज मती राठिया ज्योति सिदार आरती सिदार शामिल हुए।।
क्या है पूरा मामला
एम सीएल उड़ीसा द्वारा रायगढ़ के उद्योगों को कोयला सप्लाई किया जाता है जिसमें केंद्रीय व मंत्रालय द्वारा रोड का रोड कारीडोर बनाने का प्रावधान था परंतु ए एम सीएल द्वारा पीडब्ल्यूडी के सडक़ के माध्यम से कोयला सप्लाई की जा रही है जिससे सडक़ खराब होने के कारण सडक़ के किनारे के गांवों में प्रदूषण का व्यापक असर हुआ है जिसके कारण विगत 20 दिनों से उड़ीसा के टपरिया गांव में अनिश्चितकालीन धरना चालू कर कोयले की सप्लाई बंद कर दी गई है।


