रायगढ़
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू
05-Feb-2021 6:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 5 फरवरी। स्थानीय नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी गोयल परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर नगर के मुख्य प्राचीन तालाब खाड़ाबन से भव्य कलश यात्रा सैकड़ों महिलाओं की उपस्थिति में बाजे गाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए निकली।
कलश यात्रा के आगे आगे करमा नृत्य दल आकर्षण का केंद्र बना हुआ था । बालकृष्ण महाराज आगे आगे चल रहे थे , उनके पीछे भागवत भगवान को सिर पर धारण किए हुए सपत्निक गोयल परिवार के घनश्याम , नंदकिशोर, राजकुमार अमित , दिनेश , कमल अग्रवाल पारी पारी से चल रहे थे । कलश यात्रा के कथास्थल पहुंचने पर आरती उतारकर बालकृष्ण शरण महाराज एवं भागवत भगवान को व्यास गद्दी पर बिठाया गया। इसके बाद प्रवचन प्रारंभहुआ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


